Rajasthan Agniveer Reservation : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सेना के अग्निवीरों के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि समर्पण और राष्ट्र भक्ति की भावना से देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले अग्निवीरों के लिए राजस्थान सरकार ने राज्य पुलिस, जेल प्रहरी और वनरक्षक के रूप में आरक्षण आरक्षण का प्रावधान रखा है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार के इस फैसले से अग्निवीरों को देश की सेवा के बाद प्रदेश में भी काम करने का अवसर प्राप्त होगा।
10वीं / 12वीं पास सरकारी नौकरी की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए इस ग्रुप से जुड़ें : Join Now
पांच राज्यों में और रिजर्वेशन
कारगिल दिवस पर राजस्थान के साथ ही मध्य प्रदेश, उत्तरप्रदेश, ओडिशा, गुजरात और छत्तीसगढ़ सरकार ने भी सेना के अग्निवीरों को राज्य की पुलिस भर्ती में आरक्षण देने की घोषणा की हैं। वहीं हरियाणा सरकार अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का पहले ही निर्णय कर चुकी है। उत्तराखंड सरकार ने भी 22 जुलाई को ही अग्निवीरों को आरक्षण देने का ऐलान किया है। इस तरह अब तक आठ राज्य अग्निवीरों को लेकर ऐलान कर चुके हैं।