Rajasthan CET New Rule : सीईटी के प्रावधानों में बदलाव की तैयारी, 40% अंक वालों को मिल सकती है पात्रता – अगस्त में जारी हो सकता है नोटिफिकेशन, सितंबर और अक्टूबर में प्रस्तावित है परीक्षा :- समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) के प्रावधानों में बदलाव की तैयारी है। सरकार न्यूनतम अंक प्राप्त करने और वैधता अवधि का दायरा बढ़ाने को लेकर मंथन कर रही है। चयन बोर्ड अगस्त में सीईटी का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है।
राजस्थान सीईटी लेटेस्ट न्यूज़ :- राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जी का फैसला, CET पात्रता परीक्षा में 40% अंक (ST, SC के लिए 35%) करने की घोषणा आज विधानसभा में कर दी गई है.
10वीं / 12वीं पास सरकारी नौकरी की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए इस ग्रुप से जुड़ें : Join Now
पहले से जारी शेड्यूल के अनुसार सीईटी सीनियर सेकंडरी व सीईटी स्नातक स्तर की परीक्षा का आयोजन हो सकता है। नई सीईटी स्नातक की परीक्षा तिथि 25 से 28 सितंबर और सीईटी सीनियर सेकंडरी की परीक्षा तिथि 23 से 26 अक्टूबर प्रस्तावित है। वर्तमान में प्रदेश में सीईटी के सभी 20 लाख स्कोर कार्ड रद्द हो चुके हैं। उनकी एक साल की वेलिडिटी खत्म हो चुकी है। इसलिए नई भर्तियां प्रारंभ करने से पहले सरकार को सीईटी का आयोजन करना होगा। जब तक सीईटी नहीं होगी, तब तक 15 भर्तियां प्रारंभ नहीं की जा सकती है।
राजस्थान CET से संबंधित सभी अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें : Join Now
सीईटी में दो साल तक स्कोर माना जा सकता है वैलिड
40 प्रतिशत अंक पाने वालों को पात्रता देने की तैयारी है। वर्तमान में सीईटी में शामिल भर्तियों के पदों के मुकाबले 15 गुणा अभ्यर्थियों को मौका दिया जाता है। बेरोजगार युवा मांग कर रहे हैं कि इसमें 40 फीसदी अंक वालों को पात्रता दी जाए, ताकि अधिक से अधिक बेरोजगारों को भर्तियों में भाग्य आजमाने का मौका मिल सके। वर्तमान में सीईटी का स्कोर कार्ड एक साल के लिए वेलिड है। इसको 2 से इससे अधिक सालों तक वेलिड माना जा सकता है। ताकि भर्तियों की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लगे।
सीईटी; सीनियर सेकंडरी लेवल
इस परीक्षा के जरिए 7 भर्तियां वनपाल, छात्रावास अधीक्षक, कनिष्ठ सहायक, जमादार ग्रेड सेकंड, कांस्टेबल, लिपिक ग्रेड सेकंड (सचिवालय लिपिकवर्गीय सेवा), लिपिक ग्रेड सेकंड (आरपीएससी लिपिकवर्गीय सेवा) के पदों पर भर्ती की जाती है। अब जब तक सीईटी नहीं होगी इन पदों पर भर्ती भी नहीं हो सकेगी।
सीईटी; स्नातक स्तर
इस परीक्षा के जरिए 8 भर्तियां प्लाटून कमांडर, जिलेदार-पटवारी अधीनस्थ सिंचाई सेवा, कनिष्ठ लेखाकार, तहसील राजस्व लेखाकार, पर्यवेक्षक महिला अधिकारिता, पर्यवेक्षक बाल विकास अधीनस्थ सेवा, उपजेलर, छात्रावास अधीक्षक ग्रेड सेकंड के पदों पर भर्ती होती है। इन भर्तियों की प्रक्रिया शुरू करने के लिए सीईटी का आयोजन जरुरी है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने कहा की सीईटी का आयोजन बोर्ड की ओर से तय तिथि पर ही होगा। इसका नोटिफिकेशन अगले हफ्ते प्रारंभ हो जाएंगा। फिलहाल इसके प्रावधानों में कुछ बदलाव होने की संभावना है। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वे सीईटी का फॉर्म भरते समय अपना ओटीआर अपडेट करें। हस्तलिपि नमूना व लाइव फोटो के साथ।