लाडो प्रोत्साहन योजना: बेटी के जन्म पर 2500 रुपए, 21 साल की उम्र तक 7 किस्तों में एक लाख रुपए देगी सरकार:- प्रदेश सरकार ने 1 अगस्त 2024 से पूरे राजस्थान में लाडो प्रोत्साहन योजना की शुरुआत कर दी है। इसके तहत 21 साल की उम्र तक सात किस्तों में लड़कियों को एक लाख रुपए की राशि दी जाएगी। इस राशि का इस्तेमाल लाडो अपनी इच्छा से उच्च शिक्षा या बिजनेस में भी कर सकती है। इस योजना के लिए 1 अगस्त 2024 के बाद प्रदेश के सरकारी अस्पताल में जन्म लेने वाली बेटियां पात्र होंगी.
सरकारी योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए इस ग्रुप से जुड़ें : Join Now
लाडो प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या रोकने और बालिकाओं के प्रति समाज की मानसिकता में बदलाव लाने सहित अन्य कुरीतियां रोकना है। योजना को लेकर पिछले तीन माह से विचार-विमर्श किया जा रहा था। इसके बाद मध्यप्रदेश की लाडली बहना योजना की तर्ज पर लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू करने का फैसला किया गया। महिला और बाल विकास विभाग के माध्यम से संचालित होने वाली इस योजना का लाभ इस साल एक अगस्त के बाद जन्म लेने वाली बेटियों को मिलेगा।
राजस्थान शिक्षा विभाग समाचार ग्रुप से जुड़े : Join Now
सरकारी या अधिस्वीकृत अस्पताल में प्रसव, तभी मिलेगी राशि
योजना के तहत उन बेटियों को ही लाभ मिलेगा, जिनका जन्म सरकारी या अधिस्वीकृत अस्पताल में ही हुआ है। लाभ लेने के लिए परिजनों का राजस्थान का मूल निवासी होना भी जरूरी है। राशि बैंक खाते में ही जमा होगी। शुरुआती 6 किस्त माता-पिता के खाते में आएगी। इसके बाद की किस्त बालिका के खाते में भेजी जाएगी। हर किस्त जारी होने से पहले वेरिफिकेशन रिपोर्ट ऑनलाइन पोर्टल पर जमा करानी होगी।
स्नातक या 21 साल की उम्र पूरी होने पर 50 हजार रुपए
2500 रुपए : बालिका के जन्म पर पहली किस्त दी जाएगी।
2500 रुपए : 1 साल की आयु और टीकाकरण पूर्ण होने पर।
4000 रुपए : सरकारी या निजी स्कूल में पहली कक्षा में प्रवेश।
5000 रुपए : छठी कक्षा में प्रवेश।
11000 रुपए : 10वीं कक्षा में प्रवेश।
25000 रुपए : 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर।
50000 रुपए : स्नातक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने पर या 21 साल की आयु पूर्ण होने पर।
लाडो प्रोत्साहन योजना की लेटेस्ट न्यूज : यहां से देखें