WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PTET Fresh Choice : पीटीईटी में बदलाव, अपवर्ड मूवमेंट नहीं होगा, कॉलेज बदलने के लिए भरवाएंगे फ्रेश चॉइस

PTET Fresh Choice : पीटीईटी में बदलाव, अपवर्ड मूवमेंट नहीं होगा, कॉलेज बदलने के लिए भरवाएंगे फ्रेश चॉइस प्रदेश के बीएड कॉलेजों में दो वर्षीय और चार वर्षीय कोर्सेज में पहली राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया में कॉलेज आवंटन के बाद मनपंसद की कॉलेज नहीं मिलने से मायूस अभ्यर्थियों के लिए काफी राहत भरी खबर है।

राजस्थान PTET 2024 से संबंधित सभी अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें – Join WhatsApp Group

PTET Fresh Choice
PTET Fresh Choice

पीटीईटी काउंसलिंग प्रक्रिया में बड़ा बदलाव कर दिया है। इस साल अब पीटीईटी काउंसलिंग में अपवर्ड मूवमेंट प्रक्रिया के बजाय अभ्यर्थियों से कॉलेज बदलने के लिए वापस फ्रेश चॉइस भरवाई जाएगी। इसके लिए पीटीईटी की नोडल एजेंसी वर्धमान महावीर खुला विवि कोटा ने काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान अपवर्ड मूवमेंट का लिंक अधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया है। अब संभवत: 28 जुलाई से वेबसाइट पर री-चॉइस का लिंक एक्टिवेट कर दिया जाएगा।

हालांकि अब तक इसके संबंध में अधिकारिक जानकारी प्रसारित नहीं की गई है। पीटीईटी की काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों से बीएड कॉलेजों के जिलों की चॉइस, जिले के बीएड कॉलेजों की चॉइस के साथ ही एनिवेयर इन राजस्थान का ऑप्शन भरवाया गया था। जिसके बाद में बीएड कॉलेजों के आवंटन सूची में जिलों में उच्च प्राप्तांकों के बावजूद भी जिले से बाहर के कॉलेजों का आवंटन हो गया था।

जबकि कम प्राप्तांक के बावजूद केवल जिले के कुछ कॉलेजों का चयन करने वाले अभ्यर्थियों को उसी जिले का कॉलेज आवंटित हो गया। बाहरी जिलों के कॉलेज आवंटन के कारण से अभ्यर्थी काफी परेशान हो रहे थे, वहीं वीएमओयू को लगातार शिकायतें मिल रही थी। कॉलेजों में रिपोर्टिंग में भी अभ्यर्थी रुचि नहीं दिखा रहे थे।

10वीं / 12वीं पास सरकारी नौकरी की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए इस ग्रुप से जुड़ें : Join Now

PTET Fresh Choice 2024

पीटीईटी के नियमों से अपवर्ड मूवमेंट में अभ्यर्थी की काउंसलिंग में भरी गई कॉलेज चॉइस में से आवंटित कॉलेज से ऊपर की शेष चॉइस को ही शामिल किया जाता है। ऐसे में बाहरी जिले आवंटित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए अपवर्ड मूवमेंट में भी दिक्कतें पेश आ रही थी। ऐसे में वीएमओयू ने 21 से 26 जुलाई तक अपवर्ड मूवमेंट के लिंक को बंद करके रखा।

वीएमओयू के पीटीईटी समन्वयक डॉ. आलोक चौहान का कहना है कि पीटीईटी में ऑल राजस्थान चॉइस के कारण से कुछ अभ्यर्थियों को दिक्कतें जरूर आई। इसके कारण से अपवर्ड मूवमेंट का लिंक हटा दिया गया है। अगले एक-दो दिन में ही नए बदलाव का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

WhatsApp Group
WhatsApp Group