RTE Rajasthan School Admission Form 2024 राजस्थान आरटीई स्कूल एडमिशन फॉर्म 2024
राजस्थान आरटीई स्कूल एडमिशन फॉर्म 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। राजस्थान आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों की 25% सीटों पर नि:शुल्क प्रवेश दिया जाता है। इसमें प्री प्राइमरी कक्षाओं और पहली कक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आरटीई राजस्थान स्कूल एडमिशन फॉर्म 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म 3 अप्रैल से 21 अप्रैल 2024 तक भर सकते हैं।

Important Dates
Application Form Start date : 3 April 2024
Last Date Online Application form : 21 April 2024
Lottery Result Date : 23 April 2024
RTE Rajasthan School Admission form 2024 Age Limit
प्री प्राइमरी 3 प्लस : 3 वर्ष या उससे अधिक लेकिन 4 वर्ष से कम।
प्री प्राइमरी 4 प्लस : 3 वर्ष 6 माह या उससे अधिक परंतु 5 वर्ष से कम।
प्री प्राइमरी 5 प्लस : 4 वर्ष 6 माह या उससे अधिक परंतु 6 वर्ष से कम।
प्रथम क्लास : 5 वर्ष से अधिक लेकिन 7 वर्ष से कम
RTE Rajasthan School Admission 2024 Eligibility Criteria
ऐसे विद्यार्थी जिनकी अभिभावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए या इससे कम होनी चाहिए।
बालक दुर्बल वर्ग या असुविधा ग्रस्त समूह से होना चाहिए।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के बालक, अनाथ बालक, निशक्त बालक
एचआईवी अथवा कैंसर से प्रभावित बालक अथवा एचआईवी या कैंसर से प्रभावित माता-पिता या संरक्षक के बालक।
युद्ध विधवा के बालक
पिछड़ा वर्ग या विशेष पिछड़ा वर्ग के ऐसे बालक जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए या इससे कम है।
बीपीएल सूची के अभ्यर्थी